February 24, 2025

6 सितम्बर तक 36 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित – पंकज राय

0

बिलासपुर / 1 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की फ्रंट लाईन वर्करों की टीमों ने चिन्ह्ति कोविड टीकाकरण सैंटरों के अतिरिक्त घर-घर जाकर वैक्सिन लगाई जा रही है।  उन्होंने बताया कि जिला में 34.7 प्रतिशत लोगों को दूसरे डोज लगाई जा चुकी है तथा 6 सितम्बर तक जिला में 36 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिस भी व्यक्ति को कोविड टीकाकरण की पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है वे आपदा प्रबंधन के 1077 टाॅल फ्री नम्बर पर काॅल कर टीकाकरण लगवाएं ताकि जिला को कोविड मुक्त करने में सफल हो सके।

पंकज राय ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए किसी भी व्यक्ति या दिव्यांग या किसी भी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त या गर्भवती महिलाएं आदि जिन्हें कोविड की पहली डोज किसी कारणवश नहीं लगी हो तो वे व्यक्ति 2, 3 तथा 4 सितम्बर यानि 5 सितम्बर से पहले आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नम्बर 1077 पर काॅल कर सकते है और उनका स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर पर ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर किसी भी समय काॅल कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी या कार्यालय में आने वाले आंगतुक बिना मास्क के कार्यालय में प्रवेश न करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों की समीक्षा बैठक प्रतिदिन सायं 4 बजे की जा रही है जिसमें जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम तथा सम्बन्धित पंचायतों के प्रधानों से भी फिडबैक लेकर चर्चा की जा रही है और उनकी समस्याओं का समाधान के साथ-साथ उन्हें कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *