December 24, 2024

बाहरी राज्यों से कांगड़ा में प्रवेश के लिए कोविड ई-पंजीकरण जरूरी

0

धर्मशाला / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों को कोविड ई-पंजीकरण करवाना जरूरी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बाबत आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों, कर्मचारियों, ट्रेडर्स तथा 72 घंटें के भीतर सीमावर्ती क्षेत्र से आवाजाही करने वालों को कोविड ई-पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी इसके साथ ही 18 वर्ष से नीचे आयुवर्ग के बच्चों के लिए आरटीपीसीआर अथवा आरएटी रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।


    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही मास्क का उपयोग भी जरूरी है।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि समाज को कोविड के संक्रमण से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *