November 14, 2024

उद्यमियों को कई सुविधाएं दे रही है प्रदेश सरकार ,उद्योग विभाग ने होटल हमीर में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर आयोजित की कार्यशाला

0

  हमीरपुर / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हमीरपुर 31 जुलाई। कारोबार सुगमता यानि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के संबंध में उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग ने शनिवार को यहां होटल हमीर में एक कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में विभाग के उपनिदेशक संजय शर्मा ने उद्यमियों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार उद्योगमित्र वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उपनिदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश अब ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में देश भर में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों और प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए सुधारों के कारण यह संभव हो पाया है।


 इन सुधारों में धारा-118 के मामलों में ऑनलाइन अनुमोदन, श्रम कानूनों में सुधार, एकल खिडक़ी प्रणाली को मजबूत करना, सीएम हेल्पलाइन का प्रभावी उपयोग और संभावित उद्यमियों के लिए भूमि की आसान उपलब्धता प्रमुख है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग विभाग व उद्योगों से जुड़े अन्य विभागों से संबंधित सभी तरह की सेवाएं अब ऑनलाइन की गई हैं। अब किसी भी विभाग से संबंधित कार्य के लिए उद्योगपतियों को कार्यालय में जाकर फाइल जमा करवाने की जरुरत नहीं है। कार्यशाला के दौरान उपनिदेशक ने उद्यमियों की समस्याएं भी सुनीं।

कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक शशि कलाव, चुनी लाल, प्रसार अधिकारी हरदीप सिंह, प्रसार अधिकारी परवेश कुमार कपूर, प्रसार अधिकारी कश्मीर सिंह, आईपीओ मेहर सिंह, ईआई रामस्वरूप और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *