ऊना / 14 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ऊना लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कार्यालय परिसर में मंगलवार को 9वां पूर्व सशस्त्र सैनिक दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर वर्ष प्रथम फील्ड मार्शल जनरल के एम करियप्पा की स्मृति में 14 जनवरी को मनाया जाता है। वह इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। इस दौरान वीरता पुरस्कार विजेताओं व वीर नारियों को हिमाचली टोपी व शॉल देकर सम्मानित भी किया। इनमें 8 वीर नारियां, माताएं, एक वीर चक्र, दो शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल शामिल रहे। इसके अलावा उपनिदेशक ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं तथा उनके समाधान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर विशिष्ट सेवा मेडल कर्नल कुलदीप सिंह, सेना मेडल कर्नल पीएस राजपूत, वीर चक्र आनरेरी कैप्टन सुखदेव सिंह, आनरेरी कैप्टन सुशील कुमार शौर्य चक्र, शौर्य चक्र आनरेरी कैप्टन चरण दास, डीपी विशिष्ट, कर्नल नान चंद, कर्नल केबी शर्मा, कमांडर विजय कुमार, आनरेरी कैप्टन शक्ति सिंह चेयरमेन भूतपूर्व सैनिक लीग उपस्थित रहे।