नाहन / 10 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के चौथे दिन लगभग 9500 श्रद्दालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
नवरात्र के चौथे दिन माता के दरबार मे लगभग 9 लाख 93 हजार 270 रूपये नगद राशि, सोना 2 ग्राम और चाँदी 1380 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।