ऊना / 19 मई / न्यू सुपर भारत
दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के उद्देश्य से आज सिविल अस्पताल, हरोली में एक दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में बाल रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग सहित आंख, कान, नाक व गला रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगां की जांच की और विभिन्न श्रेणियों में लगभग 90 पात्र व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली वासियों को घर-द्वार पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने की दिशा मेंं लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के अंत में भी हरोली अस्पताल में ऐसे शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 200 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए थे।
इसके अलावा दो बड़े मल्टी स्पेशिएलिटी सर्जिकल शिविर भी लगाए गए हैं जिनमें लगभग 500 लोगों के ऑपरेशन किए गए। प्रो. राम कुमार ने कहा कि जन हितेषी प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही हिमकेयर व सहारा योजना से अनेकों पात्र लाभार्थियों को सुविधा मिली है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैन्शन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए सरकार ने बिना आय सीमा पैन्शन प्राप्त करने की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने बताया कि 125 यूनिट तक खपत करने पर निशुल्क बिजली की सुविधा से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ और महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।