9 जुलाई तक केवल 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों की ही वैक्सीनेशन
ऊना / 1 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई तक केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु 9 जुलाई तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, क्योंकि दूसरी डोज की मांग बढ़ रही है।
उन्होंने 45 प्लस आयु के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह 9 जुलाई तक वैक्सीन की पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अधिक मांग के कारण 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कुछ दिनों बाद दोबारा शुरु किया जाएगा।