Site icon NewSuperBharat

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में 9 नए बस रूट परमिटों को स्वीकृति की गई प्रदान


बिलासपुर / 26 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बिलासपुर की 9वीं बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एंव निदेशक परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश डा. जेएम.पठानिया द्वारा की गई। जिसमें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य राकेश ठाकुर, अनिल ठाकुर तथा सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीओ.) एसके. पराशर ने भाग लिया।


बैठक में 9 नए बस रूट परमिटों की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में 37 बसों के रूट परमिटांे हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा 13 आॅटो रिक्शा के रूट परमिटांे को हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर 23 नए आॅटो रिक्शा के परमिटों की स्वीकृति का मामला आगामी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के लिए लम्बित रखा गया है।

बैठक में अध्यक्ष एंव निदेशक परिवहन हिमाचल प्रदेश द्वारा बस रूट परमिट की मोडीफिकेशन एंव एक्सटैंशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर सडक सुरक्षा से सम्बन्धित उपस्थित लगभग 2 सौ वाहन स्वामियों को जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर यातायात नियमों और रूट परमिट लेने व हस्तातंरित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होने उपस्थित वाहन स्वामियों से आहवान करते हुए कहा कि अपने-अपने वाहनों में प्रशिक्षित वाहन चालकों को ही वाहन चलाने के लिए अधिकृत करें और उन्हें यह भी निर्देश दें कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार के मदिरापान और मोबाईल का प्रयोग न करने की सलाह दें।


इस अवसर पर अधीक्षक निदेशालय परिवहन विभाग नरेश शर्मा, अधीक्षक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर रमेश चंद राणा, सुनीता नड्डा के अतिरिक्त आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी व स्थानीय वाहन मालिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version