February 2, 2025

जिला बिलासपुर में 87 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्य कर रहे हैं:- डाॅ0 प्रकाश दरोच

0

बिलासपुर / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दडोच ने बताया कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उदेश्य से आयुष्मान भारत के तहत 87 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिला बिलासपुर में कार्य कर रहे हैं, जिनमें 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 49 स्वास्थ्य उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (पा्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में डाॅक्टरों की तैनाती होती है और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ( स्वास्थ्य उप केन्द्रों) में कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर की तैनाती की गई है ।

इन सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में ज्मसम.ब्वदेनसजंजपवद  के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैे। कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर ज्मसम.ब्वदेनसजंजपवद  के माध्यम से स्वास्थ्य उप केन्द्रों से नजदीकी  हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) के डाॅक्टर या फिर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक जिला मंडी में जिस रोग से मरीज ग्रसित है उसके स्पेषलिस्ट डाॅक्टर को ज्मसम.ब्वदेनसजंजपवद  के माध्यम से उस मरीज को बैठे-बैठे ही उपचार उपलब्ध करवाया जाता है।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में ये सुविधाएं उपलब्ध हैंः-इन केन्द्रों में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार एवं परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्रों) में ये सुविधाएं उपलब्ध हैंः- उप स्वास्थ्य केन्द्रों वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में मुख्य रुप से दो तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसमें टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य की जांच और इलाज सम्मिलित है। इसके अलावा ब्लड पे्रशर व शुगर आदि की जांच भी की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *