November 25, 2024

पीएमएवाई शहरी के तहत ऊना में 835 को मिला अपना घर: सतपाल सत्ती ***संतोषगढ़ व बसदेहड़ा में 88.8 लाख के 48 परिवारों को बांटे स्वीकृति पत्र

0

ऊना / 10 जून / राजन चब्बा

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज नगर परिषद बसदेहड़ा में 29 पात्र परिवारों को 53.65 लाख रूपये तथा नगर परिषद संतोषगढ में 19 पात्र परिवारों को 35.15 लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि के चैक बांटे। इससे पहले उन्होंने रक्कड़ स्थित विद्युत विश्राम गृह में 20 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किए।

 इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत स्वीकृत 1228 पात्र परिवारों के मुकाबले अबतक 835 पात्र परिवारों को 11 करोड़ 75 लाख 58 हज़ार चार रूपये की आर्थिक सहायता राशि वितरित की गई है जिसमें नगर परिषद ऊना के 478 पात्र परिवारों को 7 करोड़ 49 लाख 13 हज़ार 603 रूपये, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के 172 पात्र परिवारों को 3 करोड़ 59 हज़ार रूपये जबकि नगर परिषद संतोषगढ़ में 185 पात्र परिवारों को 3 करोड़ 96 लाख 38 हजार 501 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। 

सत्ती ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत 90 दिन का कार्य पूर्ण कर चुके व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 1.85 लाख रूपये की राशि के अलावा 1.50 लाख रूपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता राशि भी दी जाती है।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपए की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है। पंजीकृत कामगार के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चे को 8400 रूपए, नौवीं से प्लस टू तक के लिए 12 हजार रूपए, स्नातक के लिए 36 हजार रूपए, स्नातकोत्तर के लिए 60 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष सहायता दी जाती है। इसके अलावा आईटीआई के लिए 48 हजार, पाॅलिटेक्निकल कोर्स के लिए 60 हजार रूपए तथा व्यावसायिक कोर्स के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों के विवाह के लिए भी लाभार्थी को 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पात्र परिवार शीघ्र कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण करवाएं ताकि वह इन योजनाओं का लाभ उठा सके।  

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल, नगर परिषद् अध्यक्षा अंजू बाला, उपाध्यक्ष अजय सोनी, खादी बोर्ड के डायरेक्टर सागर दत्त भारद्वाज, शहरी इकाई अध्यक्ष पंडित हरीश पराशर, महामंत्री विवेक भारद्वाज, उप प्रधान जलग्रा रशपाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्याक्ष रजनीश चब्बा, पार्षद राजेश चब्बा , शहरी इकाई महासचिव बलराम चब्बा, सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा, नगर परिषद के सभी पार्षद, पार्षद संजीव सोनी, हरमेश प्रभाकर, रामपाल, सतीश कुमार, खामोश जैतक, गुरमीत, महेश, उमंग ठाकुर, हरमेश, अनीश ठाकुर व वचित्र सिंह उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *