Site icon NewSuperBharat

SIS India Limited में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों व Supervisor के 80 पद

ऊना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड (सिक्यूरिटी एजेंसी) द्वारा पुरूषों के सुरक्षा कर्मियों और सुपरवाईज़ार के 80 पदों को अधिसूचित किया है। यह जानकरी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 व 23 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होने के साथ-साथ आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को 12500 से 16000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा ईएसआई, ईपीएफ सहित अन्य सुविधाएं देय होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Exit mobile version