November 25, 2024

8 मार्च को जिला बिलासपुर के चारों विकास खण्डों में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस- डा0 रवी शर्मा

0


बिलासपुर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

परियोजना निदेशक आतमा बिलासपुर डा0 रवी शर्मा  ने बताया कि आतमा परियोजना द्वारा जिला के चारों विकास खण्डों में 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण हेतू प्रशिक्षण शिविर व कार्यशालाओं का अयोजन किया जाएगा। सदर विकास खण्ड में किसान भवन, श्री नैना देवी जी विकास खण्ड स्थित स्वारघाट मे पंचायत घर बस्सी, विकास खण्ड घुमारवीं में एम4यु होटल घुमारवीं और विकास खण्ड झण्डुत्ता के महिला मण्डल भवन बैहरन में आयोजन किये जाएगें।


उन्होनें बताया कि इनकी अध्यक्षता  सम्बन्धित विकास खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ कृषि व बी0टी0टी0 संयोजक करेंगें तथा कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष मुख्यअतिथि होगें। उन्होने बताया कि प्रत्येक कार्यशाला में सम्बन्धित विकास खण्ड में कार्यरत 12 आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा 28 से 30 महिलाओं को रसोई किचन, किचन गार्डन में पोषक सब्जियां उगाने की नवीनतम तकनीक को विस्तृत करने की जानकारी दी जाएगी।


उन्होने बताया कि आतमा परियोजना द्वारा कार्यान्वित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती कर रहे उन्नत किसान भी अपने अनुभव सांझा करेगें। उन्होने बताया कि देशी गाय के गोबर व गौमुत्र पर अधारित खेती से उत्पन जहरमुक्त उत्पाद व सब्जियो के महत्व की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि खेती के इस वैकल्पिक विधि की जानकारी लेने के लिए 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गणतव्य स्थानों पर बहुमुल्य जानकारी सांझा करने का कार्यक्रम सुबह साढे 9 बजे से शांय 5 बजे तक दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *