January 12, 2025

मंडी संसदीय सीट के लिए कवरिंग प्रत्याशियों समेत 8 ने किया नामांकन

0

मंडी / 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मंडी लोक सभा उप चुनाव-2021 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्तूबर शनिवार को शाम 3 बजे समाप्त हो गई। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली से 8 अक्तूबर तक चली नामांकन प्रक्रिया में मण्डी संसदीय सीट के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें 2 कवरिंग प्रत्याशी भी शामिल हैं।
ये हैं पार्टी प्रत्याशी

मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर सेवानिवृत खुशाल ठाकुर ने
भाजपा और प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर परचा भरा। इनके अलावा हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम, राष्ट्रीय लोक नीती पार्टी की अम्बिका श्याम ने अपने नामांकन भरे।
आजाद उम्मीदवार

कुल्लू जिला के निरमण्ड के सुभाष मोहन स्नेही, मंडी जिला के जोगेन्द्रनगर के अनिल कुमार ने भी स्वंतत्र प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए।
ये हैं कवरिंग उम्मीदवार

इसके अतिरिक्त प्रियंता शर्मा ने भाजपा और सुन्दर सिंह ठाकुर
ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपने परचे भरे।
13 अक्तूबर को वापिस ले सकते हैं नाम
अरिंदम चौधरी ने बताया कि 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों को
जांचा जाएगा। 13 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। 13 अक्तूबर को नाम वापिस लेने की समयावधि पूर्ण होने के उपरांत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। 30 अक्तूबर को वोट डाले जांएगे। 2 नवंबर को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *