Site icon NewSuperBharat

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 79 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 79 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हंै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 722 सैंपल लिए गए, जिनमें से 79 पॉजीटिव निकले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपलिंग-टैस्टिंग की जा रही है। उन्होंने जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि वे मास्क के बगैर घर से बाहर बिलकुल न निकलें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न करें।

डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने कहा कि खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण आने पर तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा कोरोना टैस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों को भी टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग बहुत जरूरी है।

Exit mobile version