कुटलैहड़ के 29 स्कूलों को मुरम्मत के लिए 74 लाख रूपये स्वीकृति: कंवर
ऊना / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के 29 स्कूलों को 74 लाख रूपये की राशि मुरम्मत व रख-रखाव के लिए स्वीकृत की गई है। इस बारे जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जीपीएस कुड की चार दीवारी के निर्माण के लिए तीन लाख रूपये, जीपीएस घट्टी के एक क्लास रूम के निर्माण के लिए 3.15 लाख रूपये के राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए जीपीएस झलेड़ा को 1.58 लाख, जीपीएस जोल बस्ती को 30 हजार, जीपीएस कोटला कलां लोअर को 1 लाख, जीपीएस अजनौली अप्पर को 3.59 लाख, जीसीपीएस धुंधला को 1.56 लाख, जीपीएस हरोट को 1.80 लाख, जीपीएस कुड को एक लाख, जीपीएस बुधान को 4.35 लाख, जीपीएस रैंसरी को 1.50 लाख, जीपीएस खड्ड मशियानी को 64 हजार, जीपीएस डंगोली अप्पर को 2.20 लाख, जीपीएस हटवाना को 83 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने बताया स्कूलों में क्लास रूम के निर्माण जीपीएस खवाजा बसाल को 6.30 लाख, जीपीएस समूरकलां को 9.45 लाख, रावमापा थानाकलां को 9.45 लाख, जीपीएस जोगीपंगा को 3.15 लाख, जीपीएस हटली को 6.30 लाख, जीपीएस थानाकलां को 1.90 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
वीरेंद कंवर ने बताया कि जीपीएस सरोह को 5 कमरों की मुरम्मत के लिए 1.26 लाख, जीपीएस लठियाणी को खिड़कियों की मुरम्मत के लिए 1.25 लाख, जीपीएस रैंसरी को चार दीवारी की मुरम्मत के लिए 1.50 लाख, जीपीएस संझोट को चार दीवारी के लिए 65 हजार, जीपीएस त्यूड़ी को चारी दीवारी के लिए 35 हज़ार, जीपीएस अनोखा टांडा को भवन व चारी दीवारी निर्माण के लिए 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। बरनोह स्कूल भवन और शौचालयों की मुरम्मत के लिए 1.06 लाख रूपये तथा जीपीएस टक्का स्कूल की चार दीवार और भवन की मुरम्मत के लिए 1.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की गई है।