चंबा / 12 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
चंबा जिला की सभी 5 विधानसभा सीटों पर मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जिला में करीब 74.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।डीसी राणा ने कहा कि मौसम साफ रहने के अलावा इस वर्ष चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रहे मतदाताओं ने मतदान में अहम योगदान दिया ।
उन्होंने बताया कि जिला के 2 लाख 93हजार 352 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सबसे अधिक मतदान चुराह विधानभा क्षेत्र में 78.29 प्रतिशत तथा सबसे कम भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 70.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रातः 8 बजे से मतदान आरम्भ हुआ।
सांय 5 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारों के कारण मतदान देर तक चलता रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में 73.23,विधानसभा क्षेत्र चंबा में 72.50 तथा विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में 75.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।