7000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद- राज कुमार
बिलासपुर / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उप-पुलिस अधीक्षक राज कुमार बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा शनिवार को आबकारी अधिनियम के तहत मामला पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होने बताया कि 12 फरवरी को स0उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, प्रभारी, विशेष निरिक्षण ईकाइ ने समय 07.00 बजे शाम को अपनी टीम सहित गश्त पर कोट थाना के ईलाका में थे, तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर देवराज पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव जन्डौरी डा0 तरसूह तह0 श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर के खेतों में बनी झोपड़ी की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान झोपड़ी से एक कैनी बरामद की गई, जिसमें 7000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत थाना कोट में मुक्दमा दर्ज किया गया है।