January 12, 2025

कुटलैहड़ में पेयजल योजनाओं पर 70 करोड़ रुपए हो रहे खर्चः वीरेंद्र

0

कंवरगांधी जयंति के अवसर पर केवी बंगाणा में प्लॉगिंग रन का आयोजन

ऊना / 2 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज तक हम गांधी जी के सिद्धांतों की केवल बातें करते रहें किन्तु उनका पालन सही अर्थों में अब हो रहा है। लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आ रही है। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसके लिए विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत है। कुटलैहड़ में पेयजल योजनाओं पर 70 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व केंद्र सरकार की मदद से पूरे हलके में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां कई और बड़ी परियोजनाएं शुरू होने वाली है, जिससे इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसडीएम विशाल शर्मा, हिमफैड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, जिला परिषद सदस्य इंदुबाला, कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री कैप्टन प्रीतम, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सचिव मदन राणा तथा स्कूल के प्राचार्य एसडी लखनपाल व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। 

केवी सलोह में भी हुआ प्लॉगिंग रन का आयोजन

केवी सलोह में भी गांधी जयंति पर दो किमी प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सलोह के पीर बाबा प्रांगण में सफाई अभियान छेड़ा, जिसमें 90 अभिभावकों व 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य युद्धवीर सिंह सहित स्कूल का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

ऊना महाविद्यालय में भी फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन

गांधी जयंति पर ऊना महाविद्यालय में भी फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने महाविद्यालय से भड़ोलियां गांव तक जॉगिंग करते हुए पॉलीथिन इक्टठा किया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *