धर्मशाला / 06 जुलाई / न्यू सुपर भारत
7 जुलाई (बुधवार) को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को ज़िला कांगड़ा में टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन छात्रों को शिक्षा के उद्देश्य से विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा अथवा जिन व्यक्तियों को नौकरी के लिए विदेश जाना है, उनके लिए जोनल अस्पताल, धर्मशाला में विशेष सत्र आयोजित कर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला कांगड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी जैंद, एचएससी बोधा, एचएससी डगेड़ा और एचएससी घराना, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, एचएससी नैहरनपुखर, एचएससी बेह, एचएससी भड़ोली जदेद, पीएचसी परागपुर, एएचसी मगरू, सीएच गरली, एचएससी जण्डौर और एचएससी छनौर, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी धमेटा, एचएससी गोलवां, एचएससी तलाड़ा,
एचएससी हटली और एचएससी पोलियां़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी सदवां, सीएच नूरपुर, एएचसी सुलयाली और एचएससी घनारेहट, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, पीएचसी मनियाड़ा, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, एचडबल्यूसी भिड़ा, एचडबल्यूसी मोलीचक्क, एचएससी खलेट, एचएससी जिया और एचएससी अवेरी, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी पराल,
एचएससी घनोरन, एचएससी तियोरा और एचएससी मोहटली, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएचसी मझीण, पीएचसी टीहरी, पीएचसी बकोंदी, एचएससी बोहण भट्टी, एएचसी सुराणी, एचएससी डोल, एएचसी गुलेर और एचएससी सुधियांगल, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी महाकाल, पीएचसी सकड़ी, एचएससी बही और एचएससी नलोटा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी ठारू, एचएससी बरवाला, एचएससी सिद्धवाड़ी,
एचएससी छुगैड़ा और एचएससी कवाड़ी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी बनोली, एचएससी खब्बल, एमसीएचल ज्वाली, एचएससी धार, जीएचएस खतोली, एचएससी अमलेला, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी भितलू, एचएससी मकरोटी, एचएससी रूलेड, एचएससी खेरीबेही, एचएससी धारकलां, पीएचसी नागनपट्ट, सामुदायिक भवन धर्मशाला और विदेश में नौकरी अथवा पढ़ाई के उद्देश्य से जाने वालों के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव,
पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर और एचएससी हरोट, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी थातरी, पीएचसी जयानकड़, एचएससी सकूत, एचएससी जसाई, जीएसएसएस दाड़ी, एचएससी लुंज, एचएससी खोली, एचएससी समैला, टंडन क्लब कांगड़ा और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।