Site icon NewSuperBharat

अमरपुर और पनौल के लिए 7 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृतः- राजेन्द्र गर्ग

बिलासपुर / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज पनौल में खरला व कुरलाग गांव के लिए 11.25 लाख रूपये की लागत से तथा पनौल चौक के लिए 4.25 लाख रूपये की लागत से बोरवैल की स्थापना तथा उसके विद्युतीकरण का शुभारम्भ किया।


इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बोरवैल आरम्भ होने से क्षेत्र के पानी की समस्या को दूर किया गया है तथा अमरपुर और पनौल के लिए 7 करोड़ की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसका कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंगर के लिए पक्की सड़क व ट्रांस्फार्मर लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अमरपुर स्कूल भवन के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए भी बजट उपलब्ध करवा दिया गया है और स्कूल में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ कर दी गई हैं।


उन्होंने कहा कि घुमारवीं में लोगों को अस्पताल के पास सड़क पार करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था जिसके लिए ओवरहैड फुट ब्रिज बनाया गया है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 53 करोड़ रूपये की महत्वकांक्षी योजना बनवाई गई है जिसके लिए 53 करोड़ की लागत से कोल डैम (डैहर) पेयजल योजना का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। सात मंजिला स्टैप तैयार कर लिया गया है। त्यून (मैहरन) में 7 लाख लीटर और लदरौर में में 4 लाख लीटर पानी का ओवर हैड टैंक तैयार कर लिया गया है। इस योजना मे सिर खड आदि से जुडी छोटी-छोटी योजनाओं को भी इसमें शामिल किया जा रहा है जिससे पुरे विधान सभा क्षेत्र में पर्याप्त पेय जल सुविधा उपलब्ध होगी।

 
इसके अतिरिक्त छब्बीस करोड़ आठ लाख रूपये की लागत से मिनी सचिवालय का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ताकि एक ही छत के नीचे सभी कार्यलयों की सुविधा आम जन मानस को प्राप्त हो सके। और एचआरटीसी का सव डिपो भी चालू कर दिया गया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बिना बिल के मुक्त पेयजल और 60 से 125 यूनिट मुक्त बिजली सुविधा प्रदान कर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना चला कर प्रदेश को धुंआ मुक्त राज्य का दर्जा प्रदान किया है। जो गैस कुनेक्शन रहित हिमाचली परिवार उज्जवला योजना में शामिल नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क गैस कुनेक्शन व रिफिल प्रदान करने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना आरम्भ की गई है।

इस योजना के तहत राज्य सरकार 2 अतिरिक्त मुफत सिलेण्डर रिफिल प्रदान कर रही है। अब तक 3.41 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकार ने अपने दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए तथा सरकार के दृष्टिपत्र में किए गए वादे को पूरा करते हुए सभी के लिए बिना की आय सीमा के वृद्वा पेन्शन की पात्रता हेतु अब आयु सीमा 60 वर्ष की दी गई है।

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से 69 वर्ष के सभी पात्र लोगों, कुष्ट रोगियों एवं ट्रांसजैंडर को दी जा रही पेंशन 850 से बढ़ाकर 1000, विधवाओं, दिव्यांगजनों, परित्यक्त महिलाओं व एकल नारियों को दी जा रही पंेशन एक हजार से 1150, तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्व जनों एवं 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को 1500 से 1700 रूपये कर दी गई है।


इस अवसर पर मंण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज, डिप्टी कमांडेट अमी चंद, बूथ अध्यक्ष केहर सिंह, अधीशाषी अभियंता जल शक्ति अरविंद वर्मा, अधीशाषी अभियंता विद्युत मनोज पुरी, एसडीओ लोक निर्माण मनोहर लाल, एसडीओ विद्युत विभाग राज कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version