December 23, 2024

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को शिमला में

0

मंडी / 30 नवंबर / राजन पुंछी /

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए होमगार्ड कमांडेंट मंडी भूपिंदर कंवर ने बताया कि इस वर्ष यह स्थापना दिवस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महा ओदशक आई०पी०एस० श्रीमति सतवन्त अटवाल के नेतृत्व में राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। भूपिंदर ने बताया कि इस दौरान 05 और 06 दिसंबर को रिज मैदान शिमला ‘में मार्च पास्ट, ड्रिल, बैंड कॉन्सर्ट के साथ-साथ आपदा उपकरण की प्रदर्शनी और खोज व बचाव ड्रिल सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छठी वाहिनी मंडी के आदेशक भूपिंदर सिंह द्वारा छठी वाहिनी मंडी से 30 नवंबर को इस वाहिनी के 60 सदस्यों का एक दल रवाना किया गया है। दल में वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी श्री जितेंद्र शर्मा, भंडार अधिकारी हेमराज, कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार, महिला प्लाटून कमांडर लता कुमारी सहित एक मार्चिग टुकड़ी व बैंड की टुकड़ी शामिल है। उल्लेखनीय है कि 05 दिसंबर को माननीय ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री  अनिरुद्ध सिंह बैंड प्रतियोगिता एवं विभिन्न आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा दिनांक 06 दिसम्बर को 62वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू जी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *