November 15, 2024

पर्यटन व छोटे उद्योगों को बड़ी राहत देगा 6.28 लाख करोड़ का पैकेज: अनुराग ठाकुर ***खेती किसानी व स्वास्थ्य सेवाएँ होंगी सुदृढ़ , तरक़्क़ी के खुलेंगे नए द्वार

0

नई दिल्ली / शिमला / 29 जून / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित म 6.28 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से पर्यटन ,छोटे उद्योगों ,कृषि व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलने व रोज़गार स्वरोज़गार को और बल मिलने की बात कही है ।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना आपदा की दूसरी लहर का मज़बूती से सामना कर रहा है । कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए वित्त मंत्रालय ने 6,28,993 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पैकेज दिया है । मोदी सरकार द्वारा किए गये इन उपायों से 6.28 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से विशेषकर पर्यटन ,छोटे उद्योगों ,कृषि व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा व रोज़गार स्वरोज़गार के नए अवसर खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन व इस जुड़े उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है । कोविड महामारी से प्रभावित रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को इस पैकेज में सरकार द्वारा सरकार वित्तीय मदद देने का प्रावधान किया गया है। इसमें लाइसेंधारी टूरिस्ट गाइड को 1 लाख रुपए और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को 100% गारंटी दी जाएगी।


विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए व अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है । आपातकालीन ऋण गारंटी योजना में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय किया है । स्कीम में 3 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी यानी  अब इस योजना का दायरा कुल दायरा 4.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है जिस से सभी सेक्टर्स को लाभ मिलेगा । क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत छोटे कारोबारी, इंडिविजुअल एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से 1.25 लाख तक का लोन लिए जाने की मंज़ूरी दी गई है । मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत अब तक करीब 21.42 लाख लाभार्थियों के लिए 902 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं”

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ केंद्र सरकार के इन उपायों से आर्थिक गतिविधियों को तेज करने, उत्पादन और निर्यात बढ़ाने एवं रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी। विशेष रूप से सेवाओं की कमी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, चिकित्सा अवसंरचना में निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और महत्वपूर्ण मानव संसाधन में बढ़ोतरी होगी। छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार में लगे लोगों को उनकी कारोबारी गतिविधियों को सुचारू रखने और उनके विस्तार में सक्षम बनाने के लिए इस सहायता पैकेज का ऐलान किया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *