Site icon NewSuperBharat

DAESI program के 5वें बैच का हुआ शुभारंभ

ऊना / 18 जून / न्यू सुपर भारत

आतमा परियोजना के तहत ऊना में डीएईएसआई प्रोग्राम के 5वें बैच का शुभारंभ निदेशक समिति मशोबरा शिमला डाॅ राजेश सूद की अध्यक्षता में परियोजना निदेशक आतमा ऊना के सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राजेश सूद ने कहा कि डीएईएसआई कार्यक्रम ऊना जिला में बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा है।

इसके लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया तथा आशा जताई की 5वें बैच को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।इस दौरान परियोजना निदेशक आतमा ऊना रविंद्र जसरोटिया द्वारा डीएईएसआई के पांचवे बैच के शुरू करने व चैथे बैच के समापन बारे अवगत करवाया गया।

उन्होंने बताया कि इस बैच के लिए 40 डीलर व डीपू होल्डरों को पंजीकृत किया गया है तथा जल्द ही इनकी क्लास आरंभ कर दी जाएगी।इस अवसर पर उप निदेशक डाॅ कृषि कुलभूषण धीमान, उप परियोजना निदेशक आतमा डाॅ राजेश राणा  सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version