5जी और कोरोना महामारी के बीच कोई संबंध नहीं
शिमला / 11 जून / न्यू सुपर भारत
सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 5जी तकनीक को कोविड-19 महामारी से जोड़ने वाले दावे झूठे हैं और इनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण या तथ्य नहीं है, जिससे यह पता चलता हो कि 5जी और कोरोना महामारी के बीच कोई संबंध है और इसका कोई हानिकारक प्रभाव है।
भारत में अभी कहीं भी 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू नहीं हुई है। इसलिए, भारत में 5जी टेस्टिंग या नेटवर्क के कारण कोरोना वायरस होने के दावों का कोई आधार नहीं है।