शुगन योजना के तहत 57 बेटियों का हुआ चयन, जिला के पहले लाभार्थी को वीरेंद्र कंवर ने दी 31 हज़ार रूपये की एफडी
ऊना / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई शगुन योजना के तहत जिला ऊना में अभी तक 57 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के पहले लाभार्थी को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 31 हज़ार रूपये की एफडीआर प्रदान की। आज थानकलां में जिला स्तरीय पोषण अभियान के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चार बेटियों को शगुन योजना के तहत 31-31 हज़ार रूपये की एफडी प्रदान की।
जिला स्तरीय पोषण अभियान को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि फास्ट फूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनाएं। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती कर हरी सब्जियां, मक्की, गेहूं जैसे अहारों का सेवन के अलावा दूध से बने पदार्थों का सेवन कर कुपोषण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह लोगों को कुपोषण के बारे में जागरूक करें व पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि मां को अच्छा पोषण मिलने से बच्चा भी स्वस्थ होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बेसहारा वृद्धजनों के लिए शपथ ग्रहण के उपरांत पहले ही दिन प्रथम बैठक में बिना आय सीमा वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया तथा उन्हें 1500 रूपये प्रति माह पेंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 60 से 69 वर्ष के नागरिक, जिनकी वार्षिक आय सीमा 35 हजार रूपये तक है, उनको 850 रूपये तथा 65 से 69 तक की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जाती है।
इसके अतिरिक्त शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना, सहारा योजना, उज्जवला योजना के तहत लोगों को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तथा कोविड वैक्सीनेशन में आंगनवाड़ी वर्कर, स्वय सहायता समूहों का अहम योगदान रहा है।पोषण अभियान के तहत सही पोषण देश रोशन जागरूकता रैली, गोद भराई-अन्नाप्राशन की रस्म भी अदा की गई, पोषाहार की प्रदर्शनी लगाई गई, पोषण पर शपथ दिलाई गई तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 9 लाभार्थी मानवी, आन्या शर्मा, ज्योति, तनिशका ठाकुर, तमन्ना, मायरा मान, प्रिशा, आरूषी ठाकुर, व नीतिका शर्मा को 12-12 हजार रुपए की एफडी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वदंना योगी, भाजपा मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, महामंत्री कैप्टन प्रीतम डढवाल, महिला आयोग की सदस्य इंदु वाला दरोच, उपाध्यक्ष जिला परिषद कृष्ण पाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेश शर्मा सहित आंगनवाड़ी वर्कर स्वंय सहायता समूह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।