मदन पुरी ने 5वीं बार संभाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष की कमान
मदन पुरी ने 5वीं बार संभाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष की कमान
ऊना, 07 जुलाई :
रविवार को इंदिरा स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता विक्रम ठाकुर विक्की ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में लगातार 5वीं बार मदन पुरी जिला अध्यक्ष चुने गए हैं। आम सहमति से मदन पुरी को एसोसिएशन की कमान दी गई है। उन्होंने डीसीए के चुनावों का ऐलान किया जिसके बाद सभी सदस्यों ने आम सहमति से मदन पुरी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया। इससे पहले जिला महासचिव नरेन्द्र कपिला बब्बू ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पिछले वर्ष की तमाम गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि इस बार ऊना की सीनियर क्रिकेट टीम ने प्रदेश में टूर्नामैंट जीता है। इसके साथ अंडर-14 में भी ऊना की टीम विजेता रही है। जिला में क्रिकेट के आधारभूत ढांचे में वृद्धि की गई है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले समय में ऊना जिला में क्रिकेट का आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाएगा। वर्तमान समय में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 6 सैंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा स्टेडियम, पेखूबेला और संतोषगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में रणजी स्तर के मैचों का आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है। सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से जिला में क्रिकेट का विकास संभव हो पाया है। एचपीसीए तथा बीसीसीआई में अध्यक्ष पद पर विराजमान रहने के दौरान अनुराग ठाकुर ने ऊना को सबसे अधिक तवज्जो दी। जिसकी वजह से यह जिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुकी है। यहां से कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सदस्यों के रूप में सतरूप परिहार, अश्विनी जैन, सुमित शर्मा, सतपाल सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक ठाकुर, चरणजीत विन्द्रा, पवन शर्मा, देवेन्द्र टोनी, योगेन्द्र पुरी, राजकुमार किंग व शरत चन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।