ऊहल में 55 बोतल व नादौन में 4 पेटी पकड़ी देसी अवैध शराब

पुलिस ने एक सप्ताह में एनडीपीएस में दर्ज किया 7वां मुकद्दमा
हमीरपुर / 30 जनवरी / रजनीश शर्मा
अवैध शराब तथा नशा माफिया के खिलाफ हमीरपुर पुलिस का अभियान चरम सीमा पर पहुंच गया है। तलाशी अभियान के दौरान टौणी देवी पुलिस चौकी के तहत 55 बोतल देसी संतरा फूड्स ऊहल में बरामद की गई है। वहीं जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी व्यक्ति जगजीत सिंह पुत्र संत राम निवासी गांव जलाड़ी तहसील नादौन ) के कब्जा से 4 पेटी (36000 मिली लीटर)अवैध देशी शराब बरामद की गई। इस संदर्भ में थाना नादौन में अभियोग संख्या 11/22 , अधीन धारा 39 (1)(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन पंजिकृत किया गया है तथा आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जाहू के नरेंद्र से पकड़ा 9.39 ग्राम चिट्टा
हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र बिशन दत्त गांव जाहु खुर्द तहसील भोरंज को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई तथा उसके कब्जा से 9.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है। इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में एफआईआर संख्या 25/22 अधीन धारा 21 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर के अगामी अन्वेषण जारी है।
रघुबीर और रजनीश के कब्जे से मिला 1.7 ग्राम हेरोइन
हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी अरुण कुमार पुत्र रघुबीर सिंह गांव पस्तल डाकघर चबुतरा ) तथा रजनीश ठाकुर पुत्र संतोष कुमार गांव बगधार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा उक्त दोनों आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 1.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।इस संदर्भ में थाना नादौन में एफआईआर संख्या 10/22 अधीन धारा 21,29 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है तथा दोनो आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के अगामी अन्वेषण जारी है।
जारी रहेगी कार्यवाही : एसपी
इस बारे में एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि हमीरपुर पुलिस के द्वारा एक सप्ताह के अंदर एनडीपीएस अधिनियम के अधीन सात मामले पंजीकृत करने में सफलता प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब, नशा और खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेगी। उन्होंने जनता से भी गुप्त सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाने की अपील की ताकि असमाजिक तथा अपराधिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के अभियान को और मजबूती मिल सके।
