Site icon NewSuperBharat

शिमला शहरी विस क्षेत्र के 530 मतदान कर्मियों ने पोर्टमोर में किया चुनावी पूर्वाभ्यास

शिमला / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र 63- शिमला शहरी के बचे हुए मतदान कर्मियों के लिए चुनावी पूर्वाभ्यास का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि इस रिहर्सल में 530 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा इस दौरान मास्टर ट्रेनरर्ज ने मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रेक्टिल अभ्यास कराया गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोर्टमोर स्कूल में 26 अक्तूबर को भी चुनावी रिहर्सल करवाई गई थी तथा विस क्षेत्र 63-शिमला शहरी के बचे हुए 530 मतदान कर्मियों को आज पूर्वाभ्यास करवाया गया है। उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि मतदान कर्मियों की दूसरी रिहर्सल 4 नवंबर को होगी तथा शिमला शहरी के बचे हुए मतदान कर्मियों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास 5 नवंबर को होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी चुनावी प्रक्रिया को गंभीरता से लें तथा प्रजातंत्र की मजबूती में अपना पूर्ण सहयोग दें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रजातंत्र के इस उत्सव में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाएं।  

Exit mobile version