सदाशिव मंदिर में लगी लिफ्ट, अब दिव्यांग भी कर सकेंगे भोले बाबा के दर्शन
सदाशिव मंदिर में लगी लिफ्ट, अब दिव्यांग भी कर सकेंगे भोले बाबा के दर्शन
-मंदिर को हाईटैक करना कमेटी का उद्देश्य-प्रवीण
बंगाणा, 04 जुलाई :
आने वाले सावन माह में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ध्यंूसर महादेव मंदिर एक नए स्वरूप में दिखेगा। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट स्थापित कर दी गई है। यह संभवत: जिला ऊना का दूसरा मंदिर होगा जहां दर्शन करने वालों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। सावन के माह में इस दफा पहुुचने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में लगी लिफ्ट एक नया और सुखद एहसास कराएगी। इससे पूर्व मंदिर की दीवारों को गोल्डन टैंपल की तर्ज पर सोने की परत चढ़ा दी गई है। जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी आकर्षण के केन्द्र से कम नहीं है। मंदिर में लिफ्ट की सुविधा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित की गई है। खासकर वृद्ध और विकलांग श्रद्धालुओं को मद्देनजर रखते हुए लिफ्ट का प्रावधान किया गया है। इससे दिव्यांगों को भी मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
लिफ्ट की होगी 540 किलो की कैपेस्टी
ध्यूंसर महादेव मंदिर में स्थापित की गई लिफ्ट एक ही बार 8 लोगों को मंदिर तक ले जाएगी। लिफ्ट तक पहुंचने के लिए वृद्ध और दिव्यांगों समेत अन्य श्रद्धालुओं को वाहन के माध्यम से रैंप तक पहुंचना होगा। दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए व्हील चेयरों का प्रबन्ध किया गया है। जो दिव्यांग श्रद्धालुओं को लिफ्ट तक पहुंचाएंगी।
जल्द श्रद्धालुओं को कर दी जाएगी समर्पित: प्रवीण
मंदिर कमेटी के सदस्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि मंदिर को हाईटैक करना सदाशिव मंदिर कमेटी का उद्देश्य है। विकलांग एवं बुजुर्गों की सहायता के लिए मंदिर कमेटी हमेशा तत्पर है। लिफ्ट का कार्य पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। इस सावन के महीने में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को लिफट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।