50 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला में सोमवार को 50 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। आरटी-पीसीआर टैस्ट में कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 792 सैंपल लिए गए, जिनमें से 50 पॉजीटिव निकले।
डॉ. अग्रिहोत्री ने जिलावासियों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम, बुखार और कोरोना जैसे अन्य लक्षण सामने आते हैं तो वे तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना कोरोना टैस्ट करवाएं। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो घबराएं नहीं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लें। अपने संपर्क में आए सभी लोगों की पूरी जानकारी दें और उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस हफ्ते का टीकाकरण शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के 84 दिन बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।