Site icon NewSuperBharat

पंजाब की मान सरकार में चौथा फेरबदल, 5 नए मंत्री शामिल

पंजाब / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत /

पंजाब की भगवंत मान सरकार में 5 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। तीन साल के अंदर यह मान सरकार में चौथा फेरबदल है, पांच शपथ लेने वाले मंत्रियों में तरुणप्रीत सिंह, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया, डॉक्टर रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत शामिल हैं।

दरअसल, रविवार को मान कैबिनेट से 4 मंत्रियों का इस्तीफा हो गया था, जिसके बाद बनी जगह में इन नए मंत्रियों को शामिल किया गया। शपथ के साथ ही नए मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, जिसमें तरूणप्रीत सिंह को पर्यटन और कल्चर अफेयर्स, इनवेस्टमेंट प्रमोशन, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स और ग्रामीण विकास और पंचायती राज, बरिंदर गोयल को माइन्स और जियोलॉजी, जल संसाधन, जल और जमीन संरक्षण, हरदीप मुंडिया को राजस्व, आपदा प्रबंधन, वॉटर सप्लाई और शहरी विकास मंत्रालय, रवजोत सिंह को स्थानीय सरकार और संसदीय मामले, मोहिंदर भगत को रक्षा सेवाएं और बागवानी मंत्रालय की जिम्मदारी सौंपी गई।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-

कंगना को लेकर क्या बोलीं प्रतिभा सिंह,मीडिया से बातचीत में कहा…

ये भी पढ़ें :-

♦️ विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर तीखा हमला

♦️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा हर लिहाज़ से ऐतिहासिक : जयराम ठाकुर

Exit mobile version