हरोली में सरकारी राशन की दुकान से रात के अंधेरे में अवैध रूप से भेजा जा रहा राशन पकड़ा
हरोली में सरकारी राशन की दुकान से रात के अंधेरे में अवैध रूप से भेजा जा रहा राशन पकड़ा
ऊना, 03 जुलाई :
विस हरोली पुलिस थाना के तहत एक सरकारी राशन की दुकान में सरकार की ओर से राशनकार्ड पर उपलब्ध कराए जाने वाले सरकारी राशन के साथ हेराफेरी करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरोली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि हरोली में कुछ लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सरकारी राशन डिपो से सरकारी राशन को टेम्पो में भर रहे है। जिस पर पुलिस ने जब दबिश दी और स्टॉक की जांच की तो उसमें से 8 बोरी गेंहू, 3 बोरी चावल, 4 बोरी चीनी व प्रत्येक बोरी 50-50 किलोग्राम चीनी कम निकली। वहीं पुलिस ने सरकारी राशन से भरे टेम्पो को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में टेम्पो चालक योगा, वरिन्द्र व हेल्पर रामजीदास के खिलाफ मामला धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि टेम्पो चालक सहित अन्य आरोपी मौका से फरार चल रहे है। उधर, एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर टेम्पो और राशन को कब्जे में ले लिया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि इस राशन को कहां सप्लाई किया जाना था। वहीं खादय आपूर्ति विभाग ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है।