हमीरपुर / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला में सोमवार को 45 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 41 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 537 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41 पॉजीटिव निकले। जबकि, आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में सैंपलिंग-टैस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस सप्ताह के लिए टीकाकरण का शेडयूल पहले ही जारी कर दिया है। डॉ. अग्रिहोत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने की अपील की है।