ऊना विस के 13 स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 43.18 लाख स्वीकृतः सत्ती
ऊना / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के 13 प्राथमिक स्कूलों के सदृढ़ीकरण को लगभग 43.18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करने को प्राथमिकता दे रही है तथा शिक्षण संस्थानों का सुदृढ़ीकरण करने को सरकार निरंतर प्रयासरत है, ताकि विद्यार्थियों को सरकारी पाठशालाओं में बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
स्वीकृत राशि के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए सत्ती ने कहा कि जीपीएस चताड़ा के स्कूल भवन के लिए 5.50 लाख रूपये, जीपीएस मलाहत स्कूल भवन मरम्मत के लिए 73 हज़ार रूपये, जीपीएस कुठार कलां स्कूल के दो कमरों की स्लैब के लिए 4 लाख रूपये, जीपीएस कुठार खुर्द के दो कमरों की स्लैब के लिए 5.50 लाख रूपये, जीपीएस जनकौर स्कूल के तीन कमरों की स्लैब के लिए 6.50 लाख रूपये,
जीपीएस अरनियाला लोअर स्कूल की स्लैब मरम्मत और भवन फ्लोर के लिए 45 हज़ार रूपये, जीपीएस टब्बा स्कूल के भवन मरम्मत के लिए 4 लाख रूपये, जीपीएस सुनेहरा स्कूल भवन मरम्मत और चार दीवारी के लिए 2.50 लाख रूपये, जीपीएस पूनां स्कूल भवन की मरम्मत व रखरखाव के लिए 2.50 लाख रूपये,
जीएमएस जलग्रां स्कूल भवन की मरम्मत व रख रखाव के लिए 6.50 लाख रूपये, जीएमएस भटोली स्कूल भवन की मरम्मत हेतू 2.50 लाख रूपये, जीपीएस बेहली स्कूल भवन के मरम्मत के लिए 1 लाख रूपये तथा जीपीएस भटोली स्कूल भवन की मरम्मत के लिए 1.50 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी।