January 11, 2025

एस्टेरिस्क हेल्थ केयर में भरे जाएंगे 41 पद

0

ऊना / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज़ एस्टेरिस्क हेल्थ केयर बेला बाथड़ी द्वारा 41 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में अलू-अलू मशीन आॅप्रेटर के 8 पद, बलिस्टर मशीन आॅप्रेटर के 5 पद, कोटिंग मशीन आॅप्रेटर के 2 पद, कम्प्रैशर मशीन आॅप्रेटर के 5 पद, ग्रानुलेशन आॅप्रेटर के 3 पद, एनालिस्ट कैमिस्ट के 4 पद, कैमिस्ट के 5, क्यूए मैनेज़र/सहायत प्रबंधक के 4 पद व हेल्पर-पैकिंग/फिलिंग मशीन के 5 पद भरें जाएंगे।

अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे मैसर्ज एस्टेरिक हैल्थ केयर बेला बाथड़ी में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषयों में आईटीआई/डिग्री/डिप्लोमा तथा कम से कम 5 से 10 वर्ष अनुभव वाले अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8091500611 पर सम्पर्क कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *