November 21, 2024

ऊना में पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 जुलाई से: दिवाकर शर्मा ,एस पी ऊना

0

ऊना में पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 जुलाई से: दिवाकर शर्मा ,एस पी ऊना

ऊना, 30 जून :

पुलिस भर्ती के लिए ऊना जिला के उम्मीदवारों के लिए पुलिस लाईन झलेड़ा में 17 जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र संख्या 03 से 15161 तक के अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। वहीं आवेदन पत्र संख्या 15170 से 38354 तक के अभ्यार्थियों के लिए 18 जुलाई, आवेदन पत्र संख्या 38369 से 60105 तक के अभ्यार्थियों के लिए 19 जुलाई व आवेदन पत्र संख्या 60122 से 88681 तक के अभ्यार्थियों के लिए 20 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह केवल पुरूष चालकों के लिए 21 जुलाई आवेदन पत्र संख्या 68 से 46934 तक, आवेदन पत्र संख्या 88702 से 100675 तक तथा महिला अभ्यार्थी के लिए आवेदन पत्र संख्या 103 से 57361 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह 22 जुलाई को महिला अभ्यार्थी के लिए आवेदन पत्र संख्या 57386 से 100442 तक व पुरूष चालकों के लिए आवेदन पत्र संख्या 48842 से 96833 तक के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। एसपी ने बताया कि सभी अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता हेतू आवेदन का समय उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस अथवा ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को तय तिथि व सुबह बताए गए समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी और अभ्यार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड की एक प्रतिलिपि भी लानी होगी। एसपी ने सभी अभ्यार्थियों से कहा कि अगर कोई उन्हें कोई व्यक्ति या बिचौलिया पुलिस में भर्ती करवाने या पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना कंट्रोल नम्बर 01975-226048 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *