Site icon NewSuperBharat

फ़तेहपुर में बनाये गये 4 क्बारंटाईन सैंटर ।

प्राइवेट क्वारंटीन में रह रहा था नागरिक का कोरोना सेंपल पॉजिटिव

फतेहपुर / 30 मार्च / रीता ठाकुर

कोबिड 19 के चलते फ़तेहपुर प्रशासन ने एतिहात के तौर पर बाहरी राज्यों से आने बाले लोगों को प्रशासन की निगरानी में रखने के लिये 4 क्बारंटाइन सेंटर बनाये हैं । प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी अनुसार शिबा पैलेस फ़तेहपुर में 200 बैड ,जनता पैलेस बरोट में 200 बैड, महाराजा पैलेस रैहन में 100 बैड ब बार एंड रेस्टोरेंट स्थाना नजदीक 52 गेट 20 बैड की सुबिधा रखी गई है ।

खंड चिकित्सा अधिकारी  फ़तेहपुर आरके मैहता ने बताया बाहर से आने बाले लोगों को 14 दिनों के लिये घर से बाहर क्बारंटाइन में प्रशासन की निगरानी में पर्याप्त हिदायतों के साथ रखा जाएगा। कहा अगर इन दिनों में कोई सिमटम सामने आएगा तो उस ब्यक्ति के टेस्ट करबाते हुए इलाज के लिये भेजा जाएगा। अगर कोई सिम्टम सामने नहीं आया तो उन्हें अपने अपने घर भेजा जाएगा ।बताया अभी तक किसी भी कबारंटाइन में रखा नही गया है

Exit mobile version