जेजवीं पंचायत में विकास कार्यों पर खर्च 4 करोड़ रुपये 40 हजार रुपये खर्च- J.R. Katwal
बिलासपुर / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
पिछले चार सालों में ग्राम पंचायत जेजवीं में 4 करोड़ रुपये 40 हजार रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये गए यह जानकारी झण्डूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत जेजवी के गांव माकड़ी, छजोटी, खेड़ी, ढोहग, जेजवीं, शुह, कुठेरन, बल्ही मरेटा में महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत पदयात्रा तथा लोगों की जनसमस्याओं को सुनने के दौरान दी।
उन्होंने बताया की 78 करोड़ रुपये की लागत से मेजर डिस्ट्रीक रोड़ (एम.डी.आर.) सड़क पनौल-झंडूता, जेजवीं वाया नंदनगराओं सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है इस सड़क पर नंदनगराओं में 54 करोड़ रुपये की लागत से डबल लेन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है पुल ग्राम पंचायत जेजवीं के गांव छजोटी के साथ जुडेगा।
उन्होंने बताया कि पुल और सड़के पंचायतों के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने बताया कि करलाटा से खैरीयां सड़क की सोलिंग वेयरिंग, टायरिंग, रिटेनिंग वाल, पुलियां, नालियां आदि के निर्माण कार्य पर 3 करोड 54 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जेजवीं में 46 लाख 40 हजार 710 रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाये गए। उन्होंने बताया कि गांव चलावा के लिए एक लाख रुपये से पानी की पाईप लाईन बिछाई गई, गांव बैथरी के लिए 2 लाख रुपये से पेयजल योजना जेजवीं से नई पाईप लाइन विछाई, सम्पर्क सड़क जेजवीं से मरेटा और दुर्गघाट पर एक लाख 43 हजार रुपये, करलाटा से बैथरी वाया डोहरा सम्पर्क सड़क पर 5 लाख रुपये स्वीकृत करवाए, पेयजल योजना जेजवीं से गांव चलावा के लिए 75 हजार रुपये और गांव बैथरी के लिए 80 हजार रुपये से पानी की पाईप लाईन डाली गई,
ग्राम पंचायत जेजवीं में एक लाख 25 हजार रुपये से हैंडपंप स्थापित किया गया, सिल्वीं से हरिजन वस्ती सिल्वीं सम्पर्क सड़क पर 2 लाख 50 हजार रुपये व्यय किये गए, स्वास्थ्य उपकेंद्र बल्ली मरेटा के भवन के लिए 15 लाख 8 हजार 656 रुपये स्वीकृत करवाये, गांव छजोटी के श्मशानघाट के कार्य पूर्ण करने के लिए एक लाख रुपये खर्च किए गए।
इसी प्रकार से खेड़ी से दुर्गघाट सड़क के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत करवाये, गांव बैथरी में जल भंडारण टैंक का निर्माण के लिए 2 लाख 2 हजार 300 रुपये खर्च किया गया, डोहग से बल्ही हरीजन बस्ती के लिए सड़क पर 2 लाख रुपये से खर्च किये गए, डोहग से हरिजन बस्ती बल्ली सड़क पर 4 लाख 33 हजार 161 रुपये से 2 पुलियां डाली गई। प्राथमिक पाठशाला खेड़ी की सुरक्षा के लिए यू शेप सीमेंट कंक्रीट वाल और आर.सी.सी. ह्यूम पाईप एक लाख 56 हजार 637 रुपये से डाली गई और पांच महिला मंडल बल्ही मरेटा, सिल्वीं, छजोटी, डरोह, कुठेरण, बैथरी को एक लाख 55 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री मोहेंद्र सिंह चन्देल, मंडल विस्तारक तिलक राज राणा, मंडल सचिव राजेश कुमार, एस.डी.ओ विधुत नंद लाल, एस.डी.ओ जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा, एस.डी.ओ. लोक निर्माण सचिन नड्डा, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।