Site icon NewSuperBharat

मकरोटी-भैरों-नेरटी-रैत सड़क पर व्यय होंगे 4 करोड़ 64 लाख रुपए – सरवीण चौधरी

धर्मशाला / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

मकरोटी-भैरों-नेरटी-रैत सड़क का कार्य प्रगति पर है और इस पर 4 करोड़ 64 लाख रुपये व्यय होंगे और इसके बन जाने से इस क्षेत्र के हजारों लोगों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा । यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आज मुंदला में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त उनसे रूबरू होते हुए दी ।

उन्होंने लदवाड़ा भोण सड़क तथा मुंदला – मकरोटी  सड़क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए । उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि 200.87 लाख से बनाई जा रही लदवाड़ा पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने सामुदायिक भवन मुंदला की दूसरी मंजिल पर भवन बनाने के लिए 4 लाख,  5 में टाइलों के लिए 1 लाख, वार्ड 1 में श्मसान घाट के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि महिला मण्डलों को समुचित धनराशि शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी ।

इससे पूर्व उन्होंने शाहपुर में लोगों की समस्याओं को भी सुना । इस अवसर पर  ग्राम पंचायत भतल्ला वार्ड न० एक रोण गाँव के संजीव, विकास, सरोज, छाया, पप्पी, जीवना, सुशील, स्वरूप, पुरषोत्तम, सुरेश इत्यादि का प्रतिनिधि मंडल उप प्रधान संजीव के नेतृत्व में आज शाहपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से सड़क से संबंधित समस्या को लेकर मिला ।

मंत्री ने त्वरित करवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग ,वन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को संबंधित सड़क की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए । ग्राम पंचायत प्रधान योगराज चड्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।

इस अवसर पर बीडीसी चौयरमैन विजय,अश्वनी चौधरी,योगराज चड्डा ,विपिन कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ऊठाऊ पेयजल योजना हारचक्कियाँ -लपियाणा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है और इसका 90ः कार्य पूरा कर लिया गया है और इस पर 157.95 लाख रुपये व्यय होंगें । यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने ठेहड़ में अनुसूचित जाति यूनिट हारचक्कियाँ-ठेहड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी ।इस योजना के पूरा होने पर क्षेत्र के आठ गाँवों के लगभग 3200 लोगों को लाभ मिलेगा ।

उन्होंने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन चरण -1 के अंतर्गत 291.16 लाख व्यय करके 9 पंचायतों के 27 गांवों को लाभान्वित किया जा रहा है और इससे लगभग 10 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा । इसमें 330 नल स्थापित करने थे जिसमें से 250 नल लगा दिए गए हैं और शेष शीघ्र लगा दिए जायेंगे ।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन चरण 2 के अंतर्गत इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण पर 109.10 व्यय किये जा रहे हैं ।इन योजनाओं के अंतर्गत 28 गाँव के लोगों को लाभ मिलेगा और इसके अंतर्गत पंचायत परगोड़ में 50 नल,हारचक्कियाँ में 10 ,भरूप लाहड़ में 150 नल ठेहड़ में 40 नल तथा मनेई में नल लगाने का काम प्रगति पर है ।

उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज के समस्या से निजात दिलाने हेतु सफेदा चौक में 12 लाख से 63केवीए ,10 लाख से बैरियाँ  में 25 केवीए तथा सहोगा में 63 केवीए का  ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा । उन्होंने जानकारी दी कि इस क्षेत्र में भविष्य में स्पोर्ट सेन्टर खोलने की कार्य योजना भी है ।  उन्होंने कहा कि जो भी मांगें आज रखी गई हैं उन्हें वह अपनी सहमति देती हैं और उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा ।

यूनिट के प्रधान हेमराज ने मुख्यतिथि का  स्वागत किया तथा अपना माँगपत्र मंत्री के सम्मुख रखा  । ठेहड़ में पहुंचने  पर स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर  सामाजिक न्याय मंत्री ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में  विभिन्न विकास  कार्य प्रगति पर हैं । उन्होंने अम्बेदकर भवन में किचन शेड के लिए 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की । उन्होंने जलशक्ति विभाग को हरिजन बस्ती के नजदीक हैंडपम्प को फ्लश करने के आदेश दिए ।

इस अवसर पर महिला मंडल ठेहड़ ,महिला मंडल धारखुर्द ने मुख्यतिथि  को सम्मानित किया ।  इस अवसर पर ऊधो राम तथा मेहर सिंह ने भी अपने  विचार रखे ।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपना माँगपत्र सामाजिक न्याय मंत्री को दिया । इस अवसर पर  सहायक अभियंता जलशक्ति शरती शर्मा,विभिन्न पंचायतों के प्रधान, किकर सिंह,मंजीत, हेमराज , किशन, तिलक , रघुबीर, बलवीर, जोगिंदर, नीलम, संजीव, ऊधो राम, अंजू ठाकुर,ओमप्रकाश, राकेश मनु,मनोहर, तिलक, सागर ,बख्शी,ऊषा देवी के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version