मंडी / 31 मई / न्यू सुपर भारत
मंडी जिले में वर्ष 2022-23 के लिए बैंकों द्वारा प्रस्तावित 3950 करोड़ रुपए के ऋण वितरण लक्ष्य को अनुमोदित किया गया है ।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को जिला के समस्त बैंकों द्वारा तैयार वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2022-23 को जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में जिला में बैंकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, कृषि, उद्योग, अन्य प्राथमिकता एवं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में कुल 3950 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जाएगा, जो पिछले वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 3650 करोड़ रुपए के मुकाबले 8.22 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि इसमें कृषि क्षेत्र में 1600 करोड़ रुपए, उद्योग में 1150 करोड़ रुपए, अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए, गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 800 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जाएंगे ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंकों द्वारा तैयार ऋण योजना से स्वरोजगार लगाने और अन्य कार्यों को लेकर जनता को बहुत लाभ होगा।
इस मौके उपस्थित रहे जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने बताया कि ये लक्ष्य नाबार्ड द्वारा प्रस्तावित पोटेंशियल लिक्विड प्लान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर. के. शर्मा भी मौजूद रहे ।