January 9, 2025

चिकित्सा शिविर में 372 दिव्यांग बच्चों ने कराई जांच

0

अम्बाला / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सिविल अस्पताल अम्बाला शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित पांच दिवसीय चिकित्सा परीक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर में जिले के विभिन्न खंडों से राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 372 बच्चों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। डा0 अंकुर गुप्ता, एपीसी सूर्यकांत व एएनओ जसबीर सिंह ने शिविर के सफल आयोजन के लिए समग्र शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।

वहीं, बच्चों को ऐसे शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में लगभग 107 बच्चों को जरूरी उपकरण व सुविधाएं एल्मिको की टीम व परियोजना संयोजक सूर्यकान्त ने उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। नागरिक अस्पताल में लगे शिविर में बच्चों की जांच करते चिकित्सको ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में  लगभग 372 बच्चों द्वारा चिकित्सा परीक्षण कराया गया। इसमें लगभग 174 बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनावाए गए। इस मौके पर सिविल अस्पताल अम्बाला के चिकित्सक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन स्कूल की प्राचार्या व जिले के विशेष अध्यापक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *