February 24, 2025

कांगड़ा जिला में कोरोना संदिग्धों के 35 सेंपल नेगेटिव: डीसी

0

*प्रवेश नाकों पर हो रही नागरिकों की स्वास्थ्य जांच         

धर्मशाला / 15 मई / एन एस बी न्यूज़

कांगड़ा जिला में कोरोना के 35 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जानकारी उपायुक्त राकेश प्रजापति ने देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में लॉकडाउन के माध्यम से सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है तथा इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें तथा लॉकडाउन का पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें।

जिला के प्रवेश नाकों पर हो रही नागरिकों की स्वास्थ्य जांच
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला के सभी प्रवेश नाकों पर बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है तथा रेड जोन से आने वाले नागरिकों को संस्थागत क्वांरटीन केंद्रों पर भेजा जा रहा है इसके साथ बाहर से आए जिन नागरिकों में फ्लू के लक्षण पाए जा रहे हैं उनको भी संस्थागत क्वांरटीन किया जा रहा है।

उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने किया सीमांत बैरियर्स का निरीक्षण: उपायुक्त राकेश प्रजापति तथा पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने सीमांत क्षेत्रों में लगाए नाकों का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि नाकों पर सामाजिक दूरी का सही अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है तथा नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।

कांगड़ा जिला में 45000 नागरिकों की जा रही है निगरानी:
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों या अन्य क्षेत्रों से आए 45000 के करीब नागरिकों की निगरानी की जा रही है तथा इस बाबत जिला प्रशासन के पास नागरिकों का पूरा डाटाबेस तैयार है जो कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों एवं विकास खंड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए नागरिकों को 28 दिन के लिए घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा इसकी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी विकास खंड अधिकारियों को पंचायत स्तर से नियमित तौर पर रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि होम क्वांरटीन किए नागरिकों की सुचारू निगरानी सुनिश्चित हो इस के प्रत्येक पंचायत प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेशित करना भी सुनिश्चित करें इसी तरह से शहरी क्षेत्रों के नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों के अधिकारियों तथा वार्ड मेंबरों को भी बाहर से आए नागरिकों के होम क्वारंटीन की निगरानी सुनिश्चित करनी होगी।

जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति:
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि 15 मई को कांगड़ा जिला में 11 गाड़ियां ब्रेड की, 343 सब्जियों के वाहन, दूध के 55 वाहन तथा 28 गाड़ियां रसोई गैस की,  अनाज की 149 गाड़ियों तथा मेडिसन की 40 वाहनों के माध्यम से आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 31 ट्रक गेहूं तथा 17 ट्रक चावल के पहुंचाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *