Site icon NewSuperBharat

जिला हमीरपुर में 35 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला हमीरपुर में वीरवार को 35 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

उन्होंने बताया कि जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 466 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों की अनुपालना की अपील की है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं तो वह तुरंत अपने आपको अन्य परिजनों से अलग कर लें तथा  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चेकअप करवाने के साथ-साथ कोरोना का टैस्ट करवाएं। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो अपने प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों का सही ब्यौरा दें तथा उनका भी टैस्ट करवाएं।  

Exit mobile version