प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कांगड़ा में 3400 टन खाद्यान्न वितरित – किशन कपूर
धर्मशाला / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के ऑडटोरियम में किया गया जिसका प्रसारण लाईव था जिसमें धर्मशाला- चम्बा निर्वाचन क्षेत्र के माननीय सासंद किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जिला कांगड़ा के 1 लाख 69 हजार 562 परिवारों के 6 लाख 79 हजार 995 लोगों को 3400 टन खाद्यान्न मुफ्त वितरित किए गये हैं। उन्होंने कहा कि इसमें देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध करवाने के लिये 2 लाख करोड़ रुपये व्यय किये गये।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिये अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी को पहुंच रहा है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिये उज्जवला योजना, निःशुल्क स्वास्थ लाभ के लिये आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और हिमकेयर योजना, सहारा इत्यादि अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
मुख्य अतिथि द्वारा एन0एफ0एस0ए0 लाभार्थियों को 10 किलोगा्रम के विशष थेलों में मुफ्त राशन वितरित किया गया व मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 30 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कुनैक्शन बांटे गए।
कार्यक्रम में पार्षद अनुज धीमान, पूर्व मण्डला अध्यक्ष कैप्टन रमेश सिंह, कैप्टन पुरुषोतम पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सुभाष पूर्व एस0टी मोर्चा अध्यक्ष धर्मशाला, बृज लाल पूर्व महामन्त्री मण्डल धर्मशाला, उपमण्डल अधिकारी (ना0) हरीश गज्जू सहित खाद्य, नागरिक उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारी एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।