Site icon NewSuperBharat

जिला में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का 31 मई को किया जाएगा टीकाकरण

बिलासपुर / 29 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि 31 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण वचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, भराडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, लहरी सरेल, गेहडवीं, पनौल, कपाहडा और टोबा में टीकाकरण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप ;बवूपदण्हवअण्पदद्ध के माध्यम से टीकाकरण के लिए स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीके नहीं लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 144449 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 50139 लोगांे को अब तक पहली डोज तथा 22686 लोगों को दूसरी डोज दी गई तथा 45 से 59 वर्ष तक के 60503 लोगों को पहली डोज व 6749 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 साल के लोगों को कुल 4372 टीके पहली डोज के रुप में लगे।

Exit mobile version