December 22, 2024

खंड नारायणगढ़ में 31 आंगनवाड़ी Playway to centers में convert किया

0

नारायणगढ़ / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


खंड नारायणगढ़  में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीक्षा रंगा के मार्गदर्शन में प्ले वे स्कूल में पहुंचे 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का स्वागत किया गया। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि खंड नारायणगढ़ में 31 आंगनवाड़ी सेण्टरों को प्लेवे में कन्वर्ट किया गया है।

आजएक अप्रैल से सभी 3 से 6 साल के बच्चों का दाखिला शुरू हो गया है।  3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्ले वे स्कूलों में खेल-खेल में शिक्षित किया जाएगा ताकि उनका भाषा, सामाजिक, शारिरिक तथा मानसिक विकास हो सके।


सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी द्वारा गांव सैंनमाजरा के प्ले वे स्कूल में बच्चों का स्वागत किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हेड मास्टर महाबीर सिंह रहे। मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटा गया तथा तिलक करके फूलों के साथ बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका मीनू, रीटा गोयल, सुषमा, कविता उपस्थित रही।

सुपरवाइजर अनु द्वारा गांव अम्बली में प्ले वे स्कूल में बच्चो का स्वागत किया गया इसमें स्कूल प्रिंसिपल प्रेमचंन्द रहे तथा स्कूल के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। सुपरवाइजर सोनम, गॉव के सरपंच व स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा गांव खानपुर राजपुताना आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का स्वागत किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *