Apprenticeship मेले में 304 प्रार्थियों का हुआ चयन
झज्जर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर एट गुढ़ा के प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि संस्थान के प्रांगण में सोमवार को प्रात: 09:00 बजे अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन कि मुख्यातिथि के रूप में सीजेएम एवं डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने शिरकत की।
इस अवसर पर डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि आईटीआई पासशुदा छात्रों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है कि कंपनिया छात्रों के चयन हेतु संस्थान में आती हैं । इसके लिए छात्र-छात्राओं को किसी अलग अलग कंपनी में भी नही घूमना पड़ेगा। मेले में विभिन्न निजी कंपनियों ने भाग लिया।
इस अप्रेंटिसशिप मेले में आईटीआई पास-आउट लगभग 420 छात्र/ छात्राओ ने भाग लिया तथा रिटन टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर कुल 304 छात्र/ छात्राओ का चयन कंपनी प्रतिनिधियोंं द्वारा अपरेंटिस हेतू किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य जीतपाल व मुख्यातिथि सीजेएम अंकिता शर्मा व कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संस्थान में पौधारोपण किया गया।