December 22, 2024

गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 25 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन किए गए वितरित – राजिन्द्र गर्ग

0

बिलासपुर / 9 जनवरी / न्यू सुपर भारत

गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 25 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये। यह जानकारी आज  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्राम पंचायत हम्बोट के गांव बगेटु, हम्बोट तथा सौंखर में जन समस्याएं सुनने के दौरान दी।  उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है।

इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया कि घंडालवी से जाहु वाया हटवाड सड़क को अपग्रेड किया जा रहा है जिस पर 9 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहा है।  उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सतलुज नदी से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 53 करोड़ रुपये से महत्वकांक्षी पेयजल योजना का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस योजना को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि पूर्व  सरकार में योजनाओं का लाभ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता था लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण  के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं।

  उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर को सुदृढ़ करने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकार किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत भूमि समतल करने से लेकर, मार्किटिंग तक का पूरा जिम्मा सरकार ने लिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को विभाग द्वारा फलदार पौधे, जमीन को समतल करवाना, फैंसिंग की व्यवस्था, सिंचाई की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।

उन्होंने ग्राम पंचायत हम्बोट किये जा रहे विकास कार्यों जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हम्बोट में लकड़ी के गले सड़े 20 खंभे बदले गए जिस पर 5 लाख रुपये खर्च खर्च किए गए।  पंचायत भवन हम्बोट के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत करवाये, सौंखर गांव की सड़क के अधूरे काम को पूरा करने धन राशि उपलब्ध करवाई। लोगों को घर द्वार पर सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए हम्बोट के लिए राशन की डिपो स्वीकृत करवाई तथा सोसाइटी की भी स्वीकृति करवाई।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सहारा योजना चलाई गई है। इस योजना के अंतर्गत पार्किसन, मस्कुलर डिस्ट्राॅफी, थैलेसीमिया, कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता, पैरालिसिस तथा इसके अतिरिक्त कोई अन्य रोग जो स्थाई रुप से किसी रोगी को अक्षम करते हैं उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

सहारा योजना जैसी योजनाएं आरम्भ कर सरकार द्वारा जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।   उन्होंने गांव बगेटु के लोगों को सड़क सुविधा प्रदान करने के शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।    

 इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मदन धीमान, पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष हेम राज, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत उपप्रधान राकेश कुमार, पूर्व प्रधान नरेश धीमान, सहायक अभियंता  विधुत राजेश धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण रत्न लाल, सहायक अभियंता जल शक्ति रवींद्र रणौत उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *