रोहल पंचायत के लिए उठाऊ पेयजल योजना 3 करोड़ 90 लाख रूपये व्यय – JR Katwal
बिलासपुर / 5 मई / न्यू सुपर भारत
रोहल पंचायत के लिए सीर खड से उठाऊ पेयजल योजना ज्योरा पदोल के सम्वर्धन कार्य पर 3 करोड़ 90 लाख रु व्यय किए जा रहे है यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत रोहल के नंदनगराओं, बदोल, नेरी, लैहड़, रोहल, नाहरल, दोकडू, झोहला में पदयात्रा महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत लोगों को सुनने के दौरान दी। उन्होंने अधिक्तर समस्याओं का निदान मौके पर किया।
उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत रोहल में पटवार वृत्त की स्वीकृति करवाई । रोहल पंचायत के लोगों की पेयजल समस्या को हल करने के लिए सीर खड से उठाऊ पेयजल योजना ज्योरा पदोल के सम्वर्धन कार्य पर 3 करोड़ 90 लाख रूपये व्यय किए जा रहे है
उन्होने बताया कि पिछले चार सालों में ग्राम पंचायत रोहल में विभिन्न विकास कार्यों पर 5 करोड़ 42 लाख रूपये व्यय किए जा रहे है । ज्योरा से रोहल सड़क का निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 35 लाख रु व्यय किए जा रहे है । दोकडू से नेरी सड़क का सुधार कार्य के लिए 87 लाख रूपये स्वीकृत करवाए । रोहल में मेन रोड नाहरल से प्रीतम सिंह व अन्य के घरों तक सड़क के निर्माण पर 3 लाख 55 हजार व्यय किए गए थे।
गांव- लैहड़ में सामुदायिक शेड का निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये स्वीकृत किये। महिला मंडल भवन ज्योरा से जगरनाथ के घर तक लिंक रोड सम्पर्क सड़क पर एक लाख रुपये, रोहल खड्ड में दोकडू – नेरी रोड पर विंग वॉल का निर्माण कार्य 2 लाख रूपये, आंतरिक सड़क गांव दोकडू धुलान की मुरम्मत पर 2 लाख रूपये स्वीकृत किये। राजकीय माध्यमिक पाठशाला ज्योरा के लिए सड़क का निर्माण कार्य पर एक लाख रूपये स्वीकृत तथा झंडुता से नाहरल लिंक रोड की मुरम्मत पर 2 लाख 50 हजार रु व्यय किए गए।
उन्होने बताया कि गांव भदोल से बड्डी बिलौर सड़क को पक्का करने के एक लाख 50 हजार रूपये, दोकडू से नेरी और रोहल सड़क निर्माण पर एक लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये। दोकडू गांव के लिए सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य पर एक लाख रूपये , महिला मंडल भवन भदोल की मुरमत पर एक लाख 50 हजार रूपये, रोहल गांव के लिए आंतरिक सड़क निर्माण जगदीश चंद की भूमि से हैंडपंप के पास दीपक व अन्य घरों पर एक लाख 75 हजार रूपये स्वीकृत किये गये।
राहियां गांव में सोहन लाल के घर के पास पुली निर्माण पर 6 लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये तथा कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपये से निर्माण किया जा रहा है। ज्योरा से लैहड के लिए ़लिकं रोड की मुरमत के लिए 2 लाख रूपये स्वीकृत किये, राजकीय माध्यमिक पाठशाला दोकडू के खेल मैदान के सुधारीकरण और सुरक्षा दिवार के लिए 3 लाख रु स्वीकृत किये गये।
उन्होने बताया कि महिला मण्डल मुकड़ाना, रोहल, नाहरल, लैहड़, नगरांव, भदोल, दोकडू, ज्योरा, नेरी को 2 लाख 85 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि से समानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राज कुमार, उपप्रधान राकेश कुमार, पी ड़ी शर्मा, पी आर सांख्यान, मंडल विस्तारक तिलक राज, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सोम लाल शर्मा, बूथ अध्यक्ष प्रेम लाल शास्त्री, सुंदर मन्हास, किशोरी लाल उपस्थित थे ।