November 16, 2024

कुटलैहड़ विस में रास्ते बनाने पर खर्च होंगे 3.83 करोड़ रुपएः कंवर

0

ऊना / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में रास्ते बनाने सहित विकास कार्यों पर लगभग 3.83 करोड़ रूपए की धनराशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देते हुए बताया कि डियूंगली में पुल के निर्माण के लिए 5.50 लाख, मुच्छाली में दो पक्के रास्तों व पंचायत घर के लिए 29.50 लाख, धुंदला के तहत मोक्ष धाम ननावीं, दो संपर्क मार्गों के लिए 18 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि जसाणा पंचायत में मोक्षधाम, लखरूहूं में खेल मैदान और रास्तों के लिए 27.25 लाख रुपए, पिपलू पंचायत में संपर्क मार्गों और सामुदायिक केंद्र के लिए 33.20 लाख, रायपुर पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 11.60 लाख, तनोह पंचयात में रास्तों के निर्माण के लिए 16 लाख, पलाहटा पंचायत में पुल, रास्ता, शैड और सामुदायिक केंद्र कुड में शौचालय व चार दिवारी लगाने पर 46.55 लाख, सुकड़ियाल में शमशान घाट व रास्तों के लिए 18 लाख, मोमनियार में सपंर्क रास्तों के लिए 26 लाख जबकि डोहगी में संपर्क मार्ग के लिए 12 लाख और थाना कलां में रास्ते के निर्माण व मोक्ष धाम मझेड़ के लिए 29 लाख रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

 उन्होंने बताया कि चौकी खास तथा बुधान पंचायतों में रास्तों के निर्माण के लिए 6-6 लाख रुपए, मंदली पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 5 लाख, हटली केसरी पंचायत में रास्ते के लिए 15 लाख रूपए, सिंहाणा पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 16 लाख, परोईयां में रास्ते के निर्माण के लिए 24.50 लाख रूपए, धनेट पंचायत में रास्ते व पुल के लिए 11 लाख, चंगर पंचायत में रास्ते के लिए 9 लाख, गुलेहड़ में रास्ते के लिए 1 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *